परीक्षा केंद्र मे बदलाव के कारण परीक्षार्थियों को हो रही है,परेशानियां।
डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने जिलाधिकारी से स्थायीकरण सेंटर करने की,की मांग
बांदा:- डिग्री कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर के और परीक्षा केंद्र में बदलाव को लेकर के छात्राओं के द्वारा जिलाधिकारी बांदा कार्यालय आकर के अपने परीक्षा केंद्र को स्थायीकरण करने की मांग की है। छात्राओं के द्वारा यह भी कहा गया है। कि एग्जामिनेशन सेंटर में बदलाव करके छात्राओं के लिए एक मुसीबत सामने खड़ी कर दी गई है।
जनपद बांदा के बबेरू तहसील अंतर्गत संचालित महाविद्यालय दीनानाथ विर्राव की छात्राओं के द्वारा आज जिलाधिकारी बांदा कार्यालय आकर के संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए महाविद्यालय के सेंटर में बदलाव करने के कारण परीक्षार्थियों मे खासकर छात्राओं के सामने आ रही मुसीबत और परेशानी की समस्या को बताया गया है। की हमारे सेंटर में फेरबदल करके परीक्षा केंद्र को लगभग 25 किलोमीटर दूर बबेरू भेजा गया है। जहां से छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। कुछ छात्राओं के घर में अभिभावकों के न होने के कारण परीक्षा केंद्र 25 किलोमीटर आने जाने में काफी दिक्कत होगी।
संबंधित समस्या के प्रति सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया है। कि दीनानाथ महाविद्यालय बिर्राव की छात्राओं के द्वारा अपने एग्जामिनेशन सेंटर के बदलाव को लेकर के.. एक ज्ञापन दिया गया था। जिस संदर्भ का ग्रहण करने के उपरांत हमने डीआईओएस से बात की है। और समय रहते हुए अगर संभव हो सकेगा तो उनके सेंटर को स्थायीकरण करने के लिए भी कहा गया है। नहीं तो छात्राओं की परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की व्यवस्थाओं के बारे में विचार किया जाएगा।
बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी