बलिया: बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान


बलिया:- अपने बयानों से बराबर चर्चा में बने रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बाद दिखाए गए एग्जिट पोल पर कहा कि दिल्ली का जो चुनाव वास्तव में जो हुआ है केजरीवाल पॉलीटिकल व्यापारी है राजनैतिक व्यापारी उसने चुनाव के पहले राजनीति को भी व्यापार बना दिया दो सौ यूनिट बिजली फ्री पानी फ्री और रोडवेज बसों में महिलाओं को किराया फ्री तो वो शुद्ध रूप से मेरी अपनी दृष्टि है मेरा अपना मान्यता है कि केजरीवाल भारतीय राजनीति का शुद्ध रूप से व्यापारी है उसने राजनीति का व्यापार कर लिया, व्यापारी जब बाजार लगता है उसी समय अपना मूल भाव  करके काम कर लेते हैं उसके आगे यदि ऐसा होता है तो वैसे तो संगठन के हम लोगों ने काफी प्रयास किया है लेकिन यदि ऐसा होता है तो मान लीजिए कि वह व्यापार करने में सफल है  और वो समाज को व्यापार मान चुका है।


बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मर्यादा के भीतर रहने वाली महिलाओं को बुर्का पहना करके सड़क पर बैठाना।उन हिजड़ों को जो उनके पति हैं जो बुर्का पहन करके धरने पर बैठ रही हैं उनका पति अपने घरो में ऐसो आराम कर रहा है ऐसे हीजड़ो की मैं निंदा करता हूँ।


मर्यादा क्यों लाते हो मर्यादा पूर्वक बुर्का पहन कर आते हो तो बुर्का का सम्मान करो अपने घर में पत्नी को रानी बनाकर रखो नौकरानी बनाकर रोड पर मत सुलाओ आंदोलन करना है तो तुम आओ लाठी खाना हो तो तुम आओ हथकड़ी पहनना है तो तुम आओ चूड़ी को भेजकर के हथकड़ी मत लगाओ चूड़ी में हथकड़ी नहीं लगती।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह