बलिया: सीएम योगी के करीबी महंत पर हुआ जानलेवा हमला


बलिया:- सीएम योगी के करीबी महंत पर हुआ जानलेवा हमला। पुलिस की सुस्ती से बलिया में बदमाश हुये पूरी तरह से बेखौफ। सीएम योगी के करीबी महंत कौशलेन्द्र गिरी की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशो ने किया पत्थरों से हमला। घटना में महंत का शिष्य हुआ गम्भीर घायल महंत बाल-बाल बचे। घटना के बाद इलाके में मची जबरजस्त सनसनी। घटना को लेकर महंत के शिष्यों के साथ हिंदूवादी संगठनों में गुस्से का है माहौल। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप। काफी देर बाद मौके पर पुहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी। शादी निमंत्रण में बेसवान गाँव जाते वक्त देर शाम को अज्ञात बदमाशो ने दिया घटना को अन्जाम। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के करीबी माने जाते है महंथ कौशलेन्द्र गिरी। रसड़ा कोतवाली स्थित श्रीनाथ जी मठ के महंत है कौशलेन्द्र गिरी।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह