बलिया: सेंटर पे हो रही थी सामूहिक नकल, कई बोरे गाइड बरामद 


उत्तर प्रदेश(बलिया):- जोनल मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी बांसडीह द्वारा पकड़ी गई सामूहिक नकल। दो कमरे में हो रही थी सामूहिक नकल। कमरा नम्बर 20 और 22 मे बंद कमरे में हो रही थी सामूहिक नकल। CCTV तोड़ कर कराई जा रही थी नकल। लगभग 60 छात्र कर रहे थे गाइड से नकल। जोनल मजिस्ट्रेट ने भारी मात्रा में पकड़ी नकल सामग्री। कई बोरे गाइड बरामद। मजिस्ट्रेट को देख केंद्र व्यवस्थापक हुआ फरार। मौके से कई केंद्र निरीक्षक भी ड्यूटी छोड़ फरार। श्री पंचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज बिगही बहुआरा। जोनल मजिस्ट्रेट और तहसीलदार बांसडीह द्वारा सहतवार थाने पर लिखी जा रही है FIR



बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह