उत्तर प्रदेश(बलिया):- गड़वार-सुखपुरा मार्ग के त्रिकालपुर तिराहे के पास मंगलवार को सुबह एस. आई.औरंगजेब खां अपने हमराही सिपाही अमित यादव व अश्विनी यादव के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान नगरा से सुखपुरा की तरफ एक पिकअप लहराते हुए तेज गति से जा रही थी पुलिस द्वारा गाड़ी रोकवाने पर उसी मार्ग पर पीपल के पेड़ के पास ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर कर तेजी से भाग गया।पुलिस ने पिकअप में देखा तो उसमें 9 राशी गोवंश पैर, मुँह बांधकर क्रूरतम तरीके से एक के ऊपर एक ठूंस कर रखे गए थे।
औरंगजेब खां गोवंश सहित पिकअप को थाने लेकर चले आये।थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने थाने में मौजूद लोगों और पुलिस की सहायता से बछड़ों को पिकअप से नीचे उतारा।जिसमें से कसाईयो द्वारा क्रूरतम तरीके से बछड़ों को बांधने की वजह से 4 बछड़ों की मौत हो गई थी।और बाकी बछड़े भी मरणासन्न स्थिति में थे।जिनका इलाज थाना प्रभारी ने पशु चिकित्सक को थाने में बुलाकर कराया।बरामद पिकअप उमरगंज,बलिया निवासी सद्दाम क़ुरैशी के नाम से पंजीकृत है।स्थानीय पुलिस पिकअप के मालिक से पूछताछ कर कसाईयो को पकड़ने में जुट कर अज्ञात लोगों के खिलाफ 35A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1) ङ पशु क्रूरता अधिवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह