बरेली:- कस्वे के बीआरसी केंद्र परसाखेड़ा पर ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रदर्शनी व चित्रकला निबंध विज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। मंगलवार को हुई निबंध प्रतियोगिता के दौरान उच्चतर प्राथमिक खिरका के दिव्यांश गंगवार, धंतिया के ताहिर, खिरका की पूजा शर्मा क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इसी में सांत्वना पुरस्कार के तहत धंतिया के अनस, रुकनपुर माधोपुर के राहुल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मढौली की मोनिका, खिरका के सूरज, रुकमपुर की गुलनाज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पा रहे। इसी में सांत्वना पुरस्कार के तहत औंध की नेहा व निशा रही। क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मढौली के अनुराग, धंतिया के ताहिर खां, औंध की निशा क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी वबिता सिंह ने किया और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में धनराशि के चैक व उपहार देकर सम्मानित किया। संचालन गौरव सक्सेना ने किया। प्रतियोगिताओं में मनोज शर्मा, जनार्दन प्रसाद तिवारी, राहुल यदुवंशी, आनन्द स्वरूप शर्मा, प्रेमपाल गंगवार, संदीप गुप्ता, हरीश गंगवार, मुकेश शुक्ला, प्रीती सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव