बरेली:- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तहसील मीरगंज में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की एक एक कर शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायते प्राप्त हुई है। उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए, कोई भी शिकायत को पेन्डिग में न रखते हुए उसका शीघ्र ही समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना दिवस में जो भी समस्या आये तो उस समस्या का समाधान करते हुए तत्काल मौके पर टीम गठित करते हुए मौके पर जांच कराते हुए समस्या का समाधान किया जाए। जिससे कोई भी शिकायत पेन्डिग में न रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन थानों के सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई है उस शिकायत का मौके पर जांच कर शिकायत का निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी राजेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पशुचिकित्साधिकारी, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव