बरेली: एन एस एस स्वयंसेवियों चलाया कैंसर रोग के प्रति जागरूकता अभियान


बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से स्वयंसेविओ ने लोगों को कैंसर रोग से बचाव हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर जीव विज्ञान प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी स्नेह कुमार कुशवाहा ने स्वयसेविओं को बताया कि कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में फैलता है। सबसे पहले शरीर के किसी एक हिस्से में होने वाले कैंसर को प्राइमरी ट्यूमर कहते है। जिसके बाद शरीर के दूसरे हिस्सों में होने वाला ट्यूमर मैटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर कहलाता है।कैंसर पर शोधों से यह स्पष्ट हुआ कि उम्र के किसी भी पड़ाव पर इंसान को कैंसर के इन लक्षणों के प्रति सचेत रहना चाहिए।इन लक्षणों में पेशाब में आनेवाले ख़ून और ख़ून की कमी की बिमारी अनीमिया शामिल है। दूसरे लक्षण हैं पखाने में आनेवाला ख़ून, खांसी के दौरान ख़ून का आना,स्तन में गाँठ, कुछ निगलने में दिक़्कत होना, मीनोपॉस के बाद ख़ून आना और प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम आदि, ऐसे में डॉ से परामर्श अवश्य लें।


उन्होंने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा मुंह, स्तन, सर्वाइकल, फेफड़ों और प्रोस्टेट का कैंसर देखने को मिलता है. जिनमें 60 फीसदी मामले मुंह, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के होते हैं, हालांकि इनका निदान आसान है, लेकिन पूरा इलाज सिर्फ शुरुआती अवस्था में ही संभव है। भारत में मुंह के कैंसर के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। इसका मुख्य कारण धूम्रपान और तंबाकू है। इसलिए तंबाकू का सेवन और धूम्रपान न करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। रैली में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार अरविंद तिवारी श्री कृष्ण यादव सर्वेश राज मनोज पाराशरी रामऔतार सिंह अरविंद उपाध्याय सरदार अहमद हेमंत सिंह राजवीर सिंह रामशरण लोकेश आदि उपस्थित रहे। रैली के आयोजन में प्रिया वैशाली रीता रीतू गौरव सिंह आकाश नरेश पाल सूरजपाल आदि की प्रमुख भूमिका रही।


बरेली संवाददाता:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा