बरेली: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने जाना परीक्षा का हाल


उत्तर प्रदेश(बरेली):- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी शनिवार को बरेली पहुंची। उन्होंने डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों का हाल जाना। इसके बाद जीआईसी, इस्लामिया, मेथोडिस्ट आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरह से परीक्षा हो रही है। कहीं से भी नकल की कोई शिकायत नहीं मिल रही है। उप मुख्यमंत्री लखनऊ से बैठकर सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान शुल्क विधेयक के लागू न होने का भी मुद्दा उठा। उन्होंने जेडी और डीआईओएस को निर्देश दिया कि तत्काल नई शुल्क कमेटी का गठन किया जाए। निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार शुल्क कमेटी की बैठकें की जाए।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव