बरेली मे बनेगी नक्षत्रशाला, तारामंडल की सैर करेंगे बच्चे


बरेली:- अंतरिक्ष में घटित होने वाली खगोलीय घटनाओं के प्रति रुझान रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहली नक्षत्रशाला बरेली में बनेगी। गुम्बदाकार नक्षत्रशाला में बच्चे और युवा तारामंडल की सैर कर सकेंगे। आकाशगंगा, चांद, सूर्य, ध्रूव और शुक्र के साथ सप्तर्षि मंडल को नक्षत्रशाला में करीब से देख सकेंगे। बरेली की नक्षत्रशाला आधुनिक संयंत्रों से लैस होगी। केंद्रीय मंत्रीय संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री को बरेली में नक्षत्रशाला और विज्ञान केंद्र की स्थापना कराने का प्रस्ताव दिया था। शासन ने बीडीए को नक्षत्रशाला बनाने की जिम्मेदारी दी है। पर्यटन विभाग शासन से कोआर्डिनेशन करेगा। सीएम ने हवायुक्त गुम्बदाकार तारामंडल और विज्ञान केंद्र की स्थापना की जिम्मेदारी संस्कृति मंत्रालय को सौंपी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के जरिए नक्षत्रशाला की स्थापना होगी। शासन ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को विकास प्राधिक रण के साथ कोआर्डिनेशन करके नक्षत्रशाला का निर्माण कराने को कहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बीडीए वीसी से प्राधिकारण की योजना में नक्षत्रशाला को शामिल करने को कहा है ताकि बरेली में नक्षत्रशाला से पर्यटन बढ़ाया जा सके।


केंद्रीय मंत्रीय संतोष गंगवार के प्रस्ताव पर बरेली में नक्षत्रशाला बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बीडीए ने योजना में इसे शामिल कर लिया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर व बीडीए अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है। बहुत जल्द तारामंडल एवं विज्ञान केंद्र बनाने पर काम होगा।
ब्रजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव