बरेली: निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू


उत्तर प्रदेश(बरेली):- मीरगंज विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का दूसरा चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी केंद्र चौरई दलपतपुर मे शुरू किया गया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक लगन व अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लें। खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह ने निष्ठा प्रशिक्षण की अनिवार्यता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षणार्थियों को गंभीरता से प्रशिक्षण किए जाने के निर्देश दिए। पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्टेट रिसोर्स पर्सन राहुल यदुवंशी व की रिसोर्स पर्सन सुमेर लाल राठौर, उमेश चंद्र, नवनीत गुप्ता, मोहम्मद अतीक ने दिया। सभी प्रतिभागियों को दीक्षा मोबाइल एप डाउनलोड करना उनसे विभिन्न कंटेंट जो हमारी पाठ्य वस्तु से जुड़े हुए हैं प्रयोग करना, ई आरएसी गतिविधियों द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने तथा उन्हें पाठ्यवस्तु से जोड़ने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। ब्लॉक के एक सौ पचास मे से 137 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव