बरेली: ऑपरेशन कायाकल्प की एसडीएम ने सचिवो की ली बैठक


बरेली/मीरगंज:- तहसील सभागार मीरगंज में गुरुवार को ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिवो की बैठक आयोजित की गयी। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना कार्यो की समीक्षा व अवस्थापना कार्य विद्यालयों में कराये जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सचिवो से एसडीएम राजेश चंद्र ने फीडबैक लिया गया कि क्या-क्या कार्य कराए गए हैं, क्या कार्य शेष हैं। एसडीएम ने दो टूक कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प जन कल्याणकारी योजना से परिषदीय विद्यालय सुव्यवस्थित व भौतिक रूप से आकर्षित बनेंगे। इससे इन विद्यालयों के प्रति जनमानस का सकारात्मक दृष्टिकोण बनेगा व बच्चों को आकर्षित करेंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कर शिक्षक अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मीरगंज सहित तमाम क्षेत्रों के सचिव मौजूद रहे।



बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव