बरेली: शिक्षामित्रों ने मांगों को लेकर सुनील बंसल को सौंपा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश(बरेली):- सीएए के समर्थन में अपील करने आंवला कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल को शिक्षामित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षामित्रों ने प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्रों को 20 वर्षों के अनुभव को देखते हुए प्रशिक्षित वेतनमान के साथ 12 माह 62 वर्ष की सेवा, 14 आकस्मिक अवकाश, एक साल का चिकित्सीय अवकाश, वंचित शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के आदेश को पुनः निर्गत कराया जाए। इसके साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय का भुगतान समय पर कराने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर हल कराने की मांग की। इस दौरान प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिला महामंत्री कपिल यादव, राजीव सिंह कठेरिया, हेत सिंह यादव, रामनिवास, विनीत, हरपाल वर्मा, ज्ञान चंद, धर्मवीर, विजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव