बरेली:- रविवार को यूथ अगेंस्ट इंजस्टिस फाउंडेशन के द्वारा एक जागरूकता का आयोजन हुआ। इसमें लोगों को अवेयरनेस से रिलेटेड बताया गया। इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य देश के युवा पीड़ी को एकजुट कर समाज से बलात्कार जैसी बीमारी को समाप्त करना है। साथ ही बताया कि अगर वह आपकी बेटी है तो उसको आप प्रोटेक्ट करते हो अगर वह दूसरे की बेटी है तो आपको उसको भी प्रोटेक्ट करना चाहिए। अनन्द अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में बलात्कार जैसा जुर्म बहुत गहराई से बड़ा है हमें इसे रोकना चाहिए और इसे एक साथ साफ करना चाहिए ताकि जो गंदगी वहां है उसे हटा दिया जाए जिस पर हमने एक दूसरे से बात की और हमने लोगों से बात की। यह भी बताया है कि अगर कोई ऐसी हालत में पकड़ा जाए तो उससे कैसे बचा जाए अगर एक लड़की है तो हमें अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए और उसे किस नंबर पर बात करनी चाहिए ताकि वह खुद को बचा सके। हम सब युवाओं का एक ही मत है कि हमें इस जुर्म को दूर करना चाहिए और जो ऐसी छोटी सोच रखते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए जिससे कि वह आगे यह करने से पहले सोच सकें। इस दौरान वर्तिका, शुभम अग्रवाल, अमिषा, साहनी, रितिक श्रीवास्तव, नितिन आदि मौजूद रहे।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव