भिंड: मौ कस्बा क्षेत्र में आए दिन बढ़ती जा रही है चोरियां


मध्यप्रदेश:- मौ थाना क्षेत्र में आए दिन लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं विगत दिनों पहले श्री कृष्ण सोनी के सोने की दुकान से चोरी हुई थी और उससे पहले एक किसान की ट्रैक्टर की ट्रॉली चुरा ली गई थी इसका अभी तक पता नहीं चला कि एक गल्ला व्यापारी हरिओम अग्रवाल की दुकान के अंदर से कॉन्टर में बनी हुई तिजोरी को हथोड़ा से तोड़कर चोरों ने ₹ 80000 नगद पार किए बताया जा रहा है कि हरिओम अग्रवाल के बाद एक और चोरी करने कोशिश की गई सोने चांदी की दुकान में ताला तोड़कर प्रयास किया जब तक आस-पड़ोस के लोग जाग गए जब तक चोर को पकड़ते चोर भाग खड़ा हुआ तब जाकर पुलिस को फोन किया आस-पड़ोस के लोगों ने पकड़ने का उसका प्रयास भी किया लेकिन रात्रि के समय भाग निकला राजेश कुशवाह का कहना हमारी सोने चांदी की दुकान है कि सीसीटीवी फुटेज में आया है अब देखना है पुलिस कितने दिनों में आरोपी को पकड़ सकती है व्यापारियों का कहना है कि पुलिस का गस्त नहीं लगाया जा रहा है दिन पर दिन छोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है बढ़ती जा रही है अपनी और आए दिन थाने में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है प्रशासन मौन है और चोरों के हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में व्यापारी क्या करें मौ पुलिस की कार्रवाई धीमी पड़ी है आखिर क्यों नहीं चोरियों का हो रहा है खुलासा?


भिंड रिपोर्टर:- जितेन्द्र सिंह राजपूत