लहार थाना प्रभारी के क्षेत्र में रेत का उत्खनन व परिवहन चरम पर
लहार थाना क्षेत्र के पर्रायंच गांव में रेत उत्खनन से सिंध नदी के पुल का अस्तित्व खतरे में
नवागत पुलिस अधीक्षक इस रेत उत्खनन परिवहन पर किस हद तक अंकुश लगा सकते है
मध्यप्रदेश(भिण्ड):- भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्रायंच में रेत माफियाओं के द्वारा किया जा रहा उत्खनन, जिसके चलते सिंध नदी के पुल का अस्तित्व खतरे में, सुबह से शाम तक नदी से रेत निकल कर ऊपर रोड के समीप रेत की जाती है एकत्रित दिन में सैकड़ों डम्फर रेत एकत्रित कर व दर्जनों ट्रक ब ट्रेक्टर लगे उत्खनन में जेसीबी व पोकलेन मशीन से किया जा रहा सिंध नदी का सीना छलनी रेत के उत्खनन को लेकर सम्बन्धित लहार थाना प्रभारी की कार्यबाही सन्देहआत्मक अब देखना यह है नवागत पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह जी किस हद तक इस रेत के उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगा सकते है
भिंड ब्यूरो:- पंकज सिरोठिया