बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पी के पटेरिया को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित


फर्जी पीएचडी की डिग्री से कर रहे थे नौकरी


जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जोधपुर से की थी फर्जी डिग्री प्राप्त


शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सागर मुख्यालय किया अटैच


मध्यप्रदेश(छतरपुर):- हमेशा से विवादों में रही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है वहां पर पदस्थ कुल सचिव पी के पटेरिया ने फर्जी पीएचडी की डिग्री नेशनल यूनिवर्सिटी जोधपुर राजस्थान से कर के फर्जी तरीके से कर रहे थे नौकरी शासन ने तत्काल प्रभाव से पी के पटेरिया को किया निलंबित और सागर मुख्यालय में किया अटैच पीके पटेरिया काफी समय से छतरपुर में थे पदस्थ l


छतरपुर ब्यूरो:- पंकज पाराशर