इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में ब्रह्माणी देवी मंदिर पर रखा लकड़ी के खोके की दुकान में जिसमे किसी अराजक तत्वों ने आग लगा दी आग रात के अंधेरे में लगाई गई है। जब सुबह आग को मंदिर पर रहने बाले साधूओ ने देखा तो दुकानस्वामी को फोन कर इसकी सूचना दी।
घुरहा जाखन निवासी धर्मवीर पुत्र गुलाब सिंह ने बताया कि उनकी लकड़ी के खोके की दुकान ब्रह्माणी मंदिर के पास तिराहे पर रखी हुई थी जिसमें दुकान के सभी सामान दो पैकेट लाई, रेवड़ी, चीनी, अगरबत्ती, व अन्य सभी सामान सहित कपड़े की दो मजबूत त्रिपाल भी रखी हुई थी जो जलकर राख हो गई। दुकान स्वामी ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है मौके पर तहसीलदार जसवंतनगर रामानुज यादव व क्षेत्रीय लेखपाल समशेर बहादुर ने मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया और दुकान दार को सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया।
विशेष संवाददाता:- सुबोध पाठक