उत्तर प्रदेश(इटावा):- चकरनगर चम्बल घाटी परिक्षेत्रांन्तर्गत ग्राम सहसों के निकट चम्बल नदी के दक्षिणी तट पर स्थित कुरु राजवंश के गुरू द्रोणाचार्य पुत्र अश्वत्थामा की शरण-स्थली के रुप में सर्वमान्य सिद्धबाबा मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सदियों से आयोजित होते आ रहे आयोजित विशाल दंगल के दूसरे दिन आज देश के विभिन्न हिस्सों से आये पहलवानों ने अपने-अपने कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मल्ल-विद्या में रुचि रखने वालों का भर-पूर मनोरंजन किया।इस अवसर पर गोल्डन बाबा ने फीता काट पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। अंतरराज्जीय दंगल में एक सैकडा से अधिक पहलवानों के अलावा दो दर्जन महिला पहलवानों ने भी बीहडांचल के दंगल में दांव पेच दिखाये। उक्त आयोजन में अतिथियों को माल्यार्पण और पगडी बांधकर सम्मानित किया गया। वहीं पहलवाओं को ईनाम के साथ गुर्ज गदा भैंटकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन का क्षेत्रीय जनता के साथ दूर दराज की करीब बीस हजार जनता ने लुप्त उठाया।
दंगल के दूसरे दिन ईरान के अली और पठान कोट के बब्बी के मध्य हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी,वहीं संदीप पानीपत और जीतू ग्वालियर के मध्य हुई कुश्ती भी बराबरी पर छूटी,रामवीर सिंह हरियाणा और काला दिल्ली से बीच हुआ मुकाबला भी बराबरी का रहा। तथा मध्यप्रदेश केसरी गौरव भिण्ड और मोहम्मद अब्बदुल के मध्य हुई 41000 रुपये की कुश्ती भी बरावर रही। पहली कुश्ती हुई अली ईरान को हराकर बजरंगी हरियाणा ने जीती तथा फौजी सूबेदार की जीत हुई ।बजरंगी पहलवान की प्रवीन राणा से तथा विनोद और सूबेदार के बीच हुई कुश्ती बरावर रही। अमीना भटंडा और पंकज हरियाणा का मुकाबला बराबरी पर छूटा।अली आर्यन और अली ईरान से भारत केसरी छोटा सदाम की जीत हुई।तथा आखरी झण्डा कुश्ती भारत केसरी होशियापुर रोहतक के छोटा गनी और हरियाणा के देवा पहलवान के मध्य हुई,जिसमें छोटा गनी ने देवा पहलवान को पछाड़कर झण्डा कुश्ती अपने नाम करते हुए"चम्बल केसरी"का खिताब अपने नाम किया।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक