इटावा: जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण


एसडीएम सहित तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद


संस्था को स्थानांतरित हुई जनपद की तीन गौशालाए, अन्य की प्रक्रिया चल रही है, संस्था सिर्फ संचालन में सहयोग करेंगी


उत्तर प्रदेश(इटावा):- इटावा जनपद की सबसे बड़ी गौशाला विकासखंड बसरेहर की ग्राम पंचायत परौली रामायन में आज जिलाधिकारी जेवी सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने गौशाला में पहुंचकर गोवंश को दिए जा रहे भूसे टीन सेट पीने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था को विधिवत तरीके से देखा इस समय गौशाला में 1285 गोवंश मौजूद हैं। गोवंशो को पीने के पानी के लिए सौर ऊर्जा चलित सर्व मर्सल पंप लगाया गया है। तीन बोरिंग की गई है एक हेडपंप भी है 14 टीन सेट लगाए गए हैं। दो हंसों को साफ पानी मिले इसके लिए 5000 लीटर की 3 टंकी भी लगाई गई है। जिन्हें सभी टीन सेट मे बनी नादो से जोड़ा गया है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी नरेश कुमार से बिना टैग के घूम रहे गोवंश को टैगिग करने के लिए कहा वही गौशाला में वर्गीकृत बीज भी लाने को कहा जिससे गौशाला में गाय ही पैदा हो। मौजूद गोवंश को मिनरल मिक्चर कैल्शियम पाउडर भी देने को कहा डॉक्टर नरेश कुमार ने जिलाधिकारी से जानवरों को पकड़ने की टीम भी मांगी है जिससे टैगिंग का कार्य हो सके।


जिलाधिकारी ने बताया जनपद की तीन गौशालाओं को संस्था को स्थानांतरित किया गया है जिसमें संस्था को सरकार की तरफ से पैसा नहीं दिया जाएगा संस्था सिर्फ संचालन में सहयोग करेगी। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया इटावा में जिले की सबसे बड़ी गौशाला परौली रामायन को संकट मोचन बालाजी मंदिर प्रबंध समिति को संचालन के लिए 1 वर्ष के लिए सौंपा गया है। सरकार की मंशा के अनुरूप समिति काम करेगी तो अगले वर्ष दी जाएगी। अन्यथा वापस किसी दूसरी संस्था को दे दी जाएगी। उन्होंने बताया ताखा में एक ब भरथना में एक गौशाला संस्था को दी गई है। प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर देखरेख करते रहेंगे संकट मोचन प्रबंध समिति के व्यवस्थापक भाजपा नेता मनीष यादव पतरे मौजूद रहे इसके साथ परियोजना निदेशक उमाकांत त्रिपाठी एसडीएम सदर सिद्धार्थ सिंह सुरक्षा की दृष्टि से करी चौकी इंचार्ज रामबली यादव भी मौजूद रहे।






इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक