इटावा: मंडी समिति में अवैध कब्जो पर चला बुलडोजर


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जिला इटावा के जसवंतनगर में शासन के आदेश पर मंडी समिति के किनारे अवैध कब्जा किये हुए है टीन शेडो को तथा अवैध रूप से तोड़कर बनाया गये आम रास्ते को एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने तोड़ दिया तथा रास्ते को बंद कर दिया।


बताते है कि काफी समय से शिकायते सासन को की गई थी जिसपर उपजिलाधिकारी ज्योतिसिना बंधु पुलिस कि मोजूदगी में जेसीबी से अवैध रूप से डाले गए टीन शेडो को हटवाया गया इसके अलावा ग्रामीणों ने अवैध रूप से मंडी के पछचिमी क्षेत्र में मंडी की चार दीवारी को तोड़कर जाने का रास्ता बना लिया था जिसकी शिकायते मंडी के व्यापारी लोग करते रहे यह रास्ता चोरो के लिए मुफीद साबित हो रहा था इसको भी जेसीबी से खुदवाकर रास्ते को बंद कर दिया एसडीएम जसवंतनगर/मंडी सभापति ज्योतिसिना बंधु जैसे ही शासन से पैसा आ जाएगा रास्तो पर पक्का निर्माण कराकर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया जएगा इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, तहसीलदार रामानुज, प्रभारी मंडी समिति रवींद्र कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक