प्रतिभा तो हर एक गरीब छात्र में भी अंतर्निहित होती है बस उसे एक छोटे से प्रोत्साहन मात्र की आवश्यकता है - डॉ निर्मल चन्द्र बाजपेई
उत्तर प्रदेश (इटावा):- समाज कल्याण विभाग इटावा द्वारा संचालित प0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी, इटावा में छात्रों के मनोबल बढ़ाने, शैक्षिक प्रोत्साहन व भविष्य निर्माण हेतु ऐरोमोडलिंग की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे ड्रीम एडवांस समूह से जुड़े कानपुर आईआईटी से आये इं सौरभ यादव व आईआईटी जोधपुर से आये इं रवि ने ऐरोमोडलिंग की छोटी से छोटी बारीकियों सहित आईआईटी में प्रवेश व उसके बाद उनके कैरियर वार्ता को विस्तार से छात्रों के साथ साझा किया। छात्रों ने भी पूरी लगन से छोटा क्वाडकोप्टर व स्माल आर सी प्लेन बनाना सीखा व साथ ही पधारे दोनों ऐरो एक्सपर्ट से कई जिज्ञासा भरे सवाल भी पूछे। सभी छात्र आज अपने बीच आईआईटी के विशेषग्यो को देख कर बेहद ही खुश दिखाई दिये जो उनके लिये एक सपना जैसा ही था। विशेषज्ञों ने अपने बनाये गये विशेष स्माल प्लेन को मैदान में कुछ ही ऊंचाई तक उड़ाया व तकनीकी सत्र में ऐरोमोडलिंग की संरचना, कार्यविधि व प्रयोगों को सभी छात्रों ने बेहतर तरीके से सीखा व समझा। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटावा के शैक्षिक वर्ग प्रभारी व इंस्ट्रूमेंटेंशन इंजीनियर रह चुके इं विनय चौबे ने कहा कि, इन आई आई टी के विषय विशेषज्ञ छात्रों विशेष प्रकार के क्वाडकोप्टर बनाकर उसकी बारीकियां समझाने में बहुत मेहनत की है व समाज के इन गरीब बच्चो को आज जो यह ट्रेनिंग दी है वह इनके भविष्य में गणित व फिजिक्स के छात्राओं के लिये बेहद ही लाभकारी साबित होगी क्यों कि मेरा मानना है कि, आज के तकनीकी के इस युग मे इन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को भी ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से प्रतिभाग कर ज्यादा से ज्यादा आगे आना चाहिये, जिससे कि, भविष्य में इन्हें यहाँ से निकलकर देश के निर्माण में भी अपनी भागीदारी करने का भी एक मौका अवश्य मिले। में ड्रीम एडवांस की समस्त टीम के आज के इस सामाजिक प्रयास की हृदय से सराहना करता हूँ जिन्होंने आज यहाँ आकर इस विद्यालय के गरीब बच्चों का मनोबल बढ़ाया है ये बच्चे कभी प्लेन को केवल आसमान में ही देख पाते थे आज उन्होंने उस प्लेन की बारीकियों व तकनीकियों को आई आईटी के विशेषग्यों के माध्यम से समझा व जाना कि क्या रहस्य है कि,वह उतनी ऊंचाई तक हवा में कैसे उड़ पाता है। विशेषग्यो ने गरीब छात्रों के अध्ययन के लिये विद्यालय को एक मॉडल प्लेन भी उपहार स्वरूप में दिया। इस कार्यशाला के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ निर्मल चन्द्र बाजपेई ने कहा कि इस विद्यालय के छात्रों के विकास के लिये मेरा हमेशा ही यह प्रयास रहेगा कि ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होते रहे जिससे कि, इन गरीब छात्रों की प्रतिभाओं को भी जनपद के अन्य इंग्लिश मीडियम छात्रों के साथ भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा की कतार में खड़े होने का एक मौका अवश्य मिल सके। कभी किसी समय साइकिल पर अखबार बेचने वाले हमारे देश के मिसाइल मैन कहलाये व देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉ एपीजे कलाम भी कभी इन्ही सामान्य छात्रों की तरह ही थे । बस इन्हें भी आगे बढ़ने के लिये एक प्रेरणा मात्र की आवश्यकता है। उन्होंने ड्रीम एडवांस के विशेषग्यो के साथ ही वर्कशॉप मैनेजर पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी का विद्यालय में इस आयोजन के लिऐ विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन तिवारी व विद्यालय स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कानपुर मण्डल ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी