इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में यहां की तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता और नोटरी राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट और मणिशंकर गुप्ता पर जसवंतनगर कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के हरिजन एक्ट की धाराओं में मुकद्दमा पंजिकृत किये जाने के विरोध में तहसील में कार्यरत दो दर्जन से ज्यादा वकीलों ने सोमवार को तहसील में हड़ताल रख कोई न्यायिक कार्य नही किया। इस वजह से उपजिलाधिकारी और तहसील न्यायालय के वाद कारी भटकते रहे।
उल्लेखनीय है कि इन एडवोकेटों के विरुद्ध थाने में जनवरी मध्य में एस सी , एस टी एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में मुकद्दमा पंजिकृत कर लिया गया था। इस संबंध में सभ्रांत नागरिकों एवं इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया ने भी रोष प्रगट किया था और उपजिलाधिकारी से क्रमशः विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने 20 व 23 जनवरी को भेंट की थी और मुकद्दमा अविलम्ब वापसी की मांग की थी। तहसील बार एसोसिएशन इस मुद्दे पर एक जुट है। आज उपजिलाधिकारी को न्यायिक कार्य से विरत के दौरान ज्ञापन भी वकीलों ने सौंपाया। यह मामला पुलिस की कार्यशैली से निरंतर तूल पकड़ रहा है। संभावना बन रही है कि तुरन्त मुकद्दमा खत्म नही किया गया तो हड़ताल जिले भर में फैलेगी।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक