इटावा: विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जिला इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के पुठिया के नगला दत्ती में शनिवार दोपहर एक विवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


उक्त ग्राम निवासी करीब 38 वर्षीया ममता देवी का विवाह करीब 18 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी वंशीलाल के साथ हुआ था। वह ट्रक चालक था। शनिवार को घर में पति दवा लेने व बच्चे स्कूल गए थे कुल मिलाकर सभी लोग बाहर थे।  इसी दौरान ममता ने अनजान कारणों के चलते अपने कमरे में छत की कुंडी से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब बेटा अंश घर पर आया उसने मा को लटका देखने से हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना आम हुई तो उनके घर पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतिका के पति वंशीलाल का कुछ माह पूर्व बिजली की चपेट में आने से पैरों से दिव्यांगता की हालत में है। उनके दो पुत्रियों में एक करीब 14 वर्षीया रीनू व 10 वर्षीया रीतू और करीब 4 वर्षीय बेटा अंश है। घटना के बाद घर मे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे सीओ उत्तम सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी मामले की निष्पक्षता के साथ जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक