उत्तर प्रदेश(जालौन):- कोंच(जालौन)नगर में स्थित बी आर सी प्रशिक्षण केंद्र में दिन गुरूवार को 5 दिवसीय निष्ठा ऐप का प्रशिक्षण की शुरुआत मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा बिशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार संजय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजय बहादुर सचान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की जिसमें सर्व प्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार ने बोलते हुये कहा कि समग्र उन्नति के लिये योजना जरुरी है और सरकारी बिद्यालय व शिक्षक बिकास की धुरी हैं जिसके समस्त शिक्षकों की हिस्सेदारी आबश्यक है बिद्यालयों में जो भी शिक्षण कार्य किया जाए उसकी योजना पूर्व में ही अगर तैयार कर ली जावे तो इसके परिणाम उन्नति एवं दूरगामी होंगे उन्होंने यह भी कहा कि तहसीलदार पद से पहले मै भी सरकारी स्कूल का शिक्षक रहा हूँ और सरकारी स्कूल का छात्र भी रहा हूँ शिक्षकों को अपने आपको पहचानना होगा और अपनी आत्म शक्ति के द्वारा छात्रों को नायाब हीरा के रूप में तराशकर समाज को समर्पित करना होगा वहीं बिशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी अपने अपने बिचार रखकर शिक्षकों को ऊर्जा प्रदान की।
प्रशिक्षण दाता ही नहीं बता सके अपने पदनाम की हिंदी
प्रशिक्षण के दौरान एक बड़ा ही हास्यास्पद बाक्या देखने को मिला जब प्रशिक्षक ज्ञानेश कुमार के आर पी से जब पत्रकारों ने एस आर पी पदनाम का फुलफॉर्म के साथ उसकी हिंदी पूँछी गयी तो वह बगलें झांकते नजर आये जबकि ज्ञानेश कुमार ने मुख्यालय इलाहाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का बीणा उठाया है लेकिन यह बीणा पान की गिलौरी की तरह मुंह में चबाकर गटक गए और उन्हें फुलफॉर्म भी याद न रहा अब देखना यह है ऐसे प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण से शिक्षक बंधु कैसे प्रशिक्षित होंगे इस अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कोंच के अध्यक्ष शैलेंद्र बबले जितेंद्र गुप्ता के के यादव ए आर पी पंकज झा ए आर पी दीनबंधु दुवेदी शिक्षका सीमा गुप्ता कान्ति निशा रश्मि जायसवाल सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजूद रहीं।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र.द्विवेदी