मध्य प्रदेश(भिंड):- जिला भिंड के इंदिरा गांधी स्टेडियम लहार में स्वर्गीय मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति के द्वारा अखिल भारतीय बॉलीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आयोजन समिति के संरक्षक डॉक्टर अमित प्रताप सिंह डायरेक्टर इफको मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ आयोजक श्री उदयप्रताप सिंह सेंगर की उपस्थिति में संम्पन्न हुये जिसमे पहला लीग मैच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई के बीच मुकाबले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25-15 व 25-18 से मुंबई को हराया इसके बाद सांई गुजरात दिल्ली के बीच मुकाबले में सांई गुजरात ने दिल्ली को 25-23 व 25 -20 से पराजित किया व इसके बाद कुरुक्षेत्र हरियाणा से देहरादून के मुकाबले मे देहरादून ने हरियाणा को 25-27, 30-28 व 11-15 से पराजित किया और बरेली एवं गुजरात के मुकाबले मे बरेली ने गुजरात को 22-25,28-26 व 15-11 से पराजित किया इसके बाद हरियाणा व छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच मुकाबले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने हरियाणा को 21-25 एवं 27-29 से से हराया इसके बाद लीग मैच में भिलाई व गुजरात के बीच मुकाबले में गुड़गांव ने भिलाई को 23-25, 25-27 व 11-15 से हराया इसके बाद देर रात तक अन्य लीग मैच खेले गये कल दिनाँक 17 फरवरी को स्टेडियम में सेमीफाइनल व फाइनल के मैच खेले जाएंगे जो पांच सेटो में खेले जाएंगे फाइनल मैच को देखने एबम टूर्नामेंट के समापन व ट्राफी बितरण के लिये मध्यप्रदेश के कद्दावर मंत्री जी डॉक्टर गोविन्द सिंह सहकारिता व सामान्य प्रशासन मंत्री और श्री जीतू पटवारी उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री मध्यप्रदेश शासन व कुढ़ाल चौधरी विधायक की उपस्थिति में किया जाएगा विजेता टीम को 41000 रूपये व उपविजेता टीम को 31000 रुपये नगद व ट्राफी के साथ सम्मानित किया जाएगा ।
भिंड रिपोर्टर:- मोनू उपाध्याय