कोरिया: ग्रामीण क्षेत्र में लगा चलित थाना


कोरिय:- कोरिया जिले में चलित थाना का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा जहाँ ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के बीच अच्छे ताल-मेल को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा।


कोरिया पुलिस द्वारा चलित थाने का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में किया जा रहा जिससे ग्रामीण और पुलिस के बीच अच्छा ताल मेल रहे वही मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठौतिया में चलित थाने का आयोजन किया गया जिसमें मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे, वहीं गराम पंचायत कठौतिया के साथ ही आस पास के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में चलित थाने पहुँचे जिसमे ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिविर में उपस्थित मनेनदरगढ के थाना प्रभारी तेजनाथ नें उपस्थित ग्रामिणों  को यातयात सहित कई महत्वपुर्ण विंदुओं पर समझाईस देते हुये ग्रामिणों को जागरुक किया। वहीं घरेलु हिंसा, मारपिट चोरी की घटनाओं से संबधित किसी भी मामले को पुलिस तक पहुंचानें की बात कही गई। जिससे पुलिस द्वारा  ग्रामिण क्षेत्रों में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।


कोरिया ब्यूरो:- संजय गुप्ता