‘‘ऑपरेशन कायाकल्य‘‘ हेतु विकास खण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न


इटावा:- जसवन्तनगर बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकास खण्ड जसवन्तनगर में ब्लाक संसाधन केन्द्र बी.आर.सी पर ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण हेतु खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, प्रधानाध्यापकों एवं निर्माण कार्य से सम्बन्धित राज मिस्त्रियों की विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री जे0बी0सिंह जिलाधिकारी, इटावा के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुए श्रीमती अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समेकित एवं बालिका शिक्षा ने बताया कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी प्रकार की सुविधाओं से संतृप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रथम चरण में उन कार्यो को पूर्ण किया जाना है जो अधिक वरीयता के है। अगले चरण में विद्यालयों को एक ईकाई मानते हुए वे कार्य कराये जाने हैं जो एक विद्यालय को पूर्ण रूप से कायाकल्पित करने कें लिए आवश्यक है। ऑपरेशन कायाकल्प के प्रथम चरण में ब्लैक-बोर्ड, छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था और उनकी क्रियाशीलता, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैण्डवॉशिंग सिस्टम की सुविधा एवं जल निकासी का कार्य, विद्यालय की दीवारों, छत तथा दरवाजे/खिड़की, फर्श की वृहद मरम्मत का कार्य तथा यथासम्भव फर्श में टाईल्स लगाया जाना, विद्युतीकरण, विचन शेड का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण, रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाना है। यदि उपरोक्त कार्यों में से सभी 07 कार्य पहले से सतृप्त है तो द्वितीय चरण में वरीयता के क्रम में फर्नीचर तथा चहारदीवारी एवं गेट का कार्य, इण्टरलॉकिंग, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण, अन्य कार्य स्थानीय आवश्यकतानुसार कराया जाना है। ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यो के संतृप्तीकरण में शौचालय एवं पेजजल कर व्यवस्था बाल-मैत्रिय संरचना के अनुरूप किये जाय। शौचालय, मूत्रालय एवं पेयजल व्यवस्था हेतु संरचनात्मक कार्य के समय दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। अन्त में जिला समन्वयक निर्माण श्री हरेन्द्र जी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों को प्राप्त स्कूल ग्राण्ट से निष्क्रिय स्कूल उपकरण बदलना, उपभोज्य सामग्री, स्वच्छता सामग्री, पेन्टिंग कार्य, विद्यालय की छोटी-छोटी मरम्मतें, आंशिक प्लास्टर, फर्श की मरम्मत, खिड़की, चौखट आदि का कार्य कराया जाय। बैठक में उपस्थित ए.डी.ओ. पंचायत श्री गुरू प्रसाद जी द्वारा जानकारी दी गयी कि विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत हो रहें कार्यो पर विशेष ध्यान रखा जाय और कमी मिलने पर तत्काल सचिव व प्रधान को सूचित किया जाय। जिससे की कमी होने पर टूट-फूट की स्थिति न बनें। जिसमें उनके द्वारा कुछ स्कूलों के नाम भी नोट कियें गयें जिसमें प्रधानाध्यापकों द्वारा कमियॉ नोट करायी गयी।


इस कार्यशाला में जसवन्तनगर से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा प्रधानाध्यापक और लेखाकार विमल कुमार तथा रिसोर्स टीचर श्री प्रहलाद कुमार, श्री अनिल कुमार व अवधेश कुमार आई.टी.टीचर उपस्थित रहें।



ब्यूरो इटावा:- सुबोध कुमार पाठक