उत्तर प्रदेश(इटावा):- फेसबुक एकाउंट को हेक करके प्रार्थी के मित्र से फेसबुक मेसेजर के जरिये पेसे गुगल पे के माध्यम से ठगने का मामला प्रकास में आया है पीडित ने थाने पहुॅचकर इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी है।
बताते है कि ग्राम जनकपुर पोस्ट जसोहन थाना जसवंतनगर निवासी वृजेश कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह का फेसबुक एकाउट बृजेश कुमार के नाम से है 21 फरवरी को प्रातः उसके फेसबुक एकाउट को किसी व्यक्ति के द्वारा अनाधिकृत रूप से उसके एकाउंट को हेक कर लिया गया और फेसबुक मेसेजंर से मैसेज किये गये तो हेकर ने प्रार्थी के मित्रो से पैसे डालने को कहा तो प्रार्थी के मित्रो ने 8876832185 नम्वर पर 5-5 हजार रुपये उसके गुगल पे कर दिये बाद में यह नम्वर बंद आ रहा है पीडित ने थाने पहुॅचकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को घटना की विस्तृत जानकारी दी उन्होने आश्वासन दिया है कि वे सर्वलाइस के जरिये इस नम्वर को पता लगाने का प्रयास करेगे।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक