रायबरेली:- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने बचत भवन के सभागार में महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े कई मुद्दो के बारे में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रेमचन्द्र पटेल व महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह को निर्देश दिये कि महिलाओं, वृद्धजन आदि के उत्पीड़न से सम्बन्धित समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। जन सुनवाई के दौरान और भी कई प्रकरण आये उस पर उन्होंने जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण है उन सभी को तत्काल ही निकारण कराये जिससे सभी महिलाएं को कोई समस्या का समाना नही करना पडें। उन्होंने आधा दर्जन महिलाओं की समस्याओं को सुना दो प्रकरणों में महिलाओं के पतियों को भी बुलवाकर उनकी काउन्सिलिंग कराई तथा सख्त निर्देश दिये कि घर की महिलाओं पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया तो जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने बीएसए व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शिक्षण संस्थाओं व तहसील, थाना दिवस आदि में जागरूकता शिविर का आयोजन करके महिलाओं व बच्ची को जागरूक करें तथा थानों में शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं की संख्या व नाम उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जाये।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए अधिकारियों को कहा कि आयोग द्वारा वास्टएप नम्बर 6306511708 बनाया गया है। जिस पर जो प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक कार्य दिवस में प्रातः 9ः30 से सांय 05ः30 बजे तक पीडि़त महिलाए अपनी शिकायत व समस्याए लिखित रूप से अपलोड कर सकती है। शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता का नाम, पता, फोटो, आईडी पहचान पत्र व मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित व संलग्नक किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीडि़त महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराया सुनिश्चित करें और कोई भी महिला उत्पीड़न की शिकार हो तो तत्काल उनके महिला आयोग को शिकायती प्रार्थना पत्र और एक आईडी के साथ भेज दे जिससे उसकी शिकायत महिला आयोग में दर्ज करके निराकरण किया जा सके। इसके अलावा उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने अन्य बिन्दु पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में 181 टोल फ्री नम्बर का सम्बन्ध मूल रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी से है वे 181 पर आने वाली समस्याओं को तत्काल महिला पुलिस से सामजस्य बनाकर कार्यवाही करें। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ दिलवाये।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रेमचन्द्र पटेल, बीएसए पीएन सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीएमएस रेनू वर्मा, मो0 राशिद, एनके श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह, पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, राजेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई