रायबरेली: लूट की घटना से नाराज व्यापारियों ने शीघ्र घटना का खुलासा करने की करी मांग


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- सराफा मंडी में हुई लूट के मामले में सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह पीड़ित से मिलने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल से शीघ्र खुलासा करने के लिए कहा। गुरुवार की दोपहर सर्राफा व्यवसाई दिनेश गुप्ता की दुकान पहुंचे विधायक ने घटना की बाबत जानकारी ली। विधायक ने वहां पर मौजूद प्रशिक्षु आईपीएस श्री बंसल समेत प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह से नगर में गश्त बढ़ाने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि आधी रात के बाद जो भी व्यक्ति सड़क पर टहलता मिले उससे पूछताछ निश्चित रूप से की जाए। यदि वह नगर क्षेत्र का रहने वाला है तो उसे किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए।लेकिन यदि संदिग्ध है तो तत्काल कोतवाली लाकर उसके विषय में आवश्यक जानकारियां जुटाई जाए।विधायक ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए जिस पर कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति की फोटो मिली है जिसकी शिनाख्त लगभग पूरी हो चुकी है।शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गई हैं। बताते चलें कि गुरुवार की सुबह कस्बे के व्यापारी इस घटना से आक्रोशित होकर लालगंज कोतवाली भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने श्री बंसल को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को दिखाते हुए कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। व्यापारियों का कहना था कि श्री मिश्रा घटना की जांच के समय यह बात कही है कि शनिश्चर चला गया। व्यापारियों ने बताया कि यह बात श्री मिश्रा ने कस्बे के मेन रोड स्थित सत्यम मिश्रा की दुकान में हुई चोरी के मामले में भी कही थी। व्यापारियों ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए श्री बंसल से कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी, विशाल शर्मा, पूर्व सभासद नागेंद्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई