रायबरेली: संदिग्ध पस्थितियों में युवक की हुई मौत, फारेंसिक टीम में जुटाए साक्ष्य


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में कोतवाली क्षेत्र के राजपति नगर मजरे धनाभाद गांव निवासी अजय सिंह पुत्र स्व.देवी शरण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव खंडहर के रूप में पड़े खाली घर के कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, फारेंसिकटीम प्रभारी डा.प्रतिभा त्रिपाठी, एडिशनल एसपी नित्यानंद राय ने मौके का निरीक्षण किया। अजय एसआईएस कंपनी में नौकरी करता था। वह लखनऊ से अपनी मां इंद्रकली को लेकर तीन दिन पहले ही यहां आया था। वह स्मैक का आदी था। सोमवार को वह घर से निकला फिर लौट कर घर नही आया।सुबह घर के सामने बंद पड़े मकान के अंदर उसका शव पड़ा मिला। शव के निकट स्मैक की पन्नी पड़ी थी। जिससे पुलिस नशा करने के चलते ही उसकी मौत होना मान रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले उसके चचेरे भाई उस घर में बाहर से बंद ताला तोड़कर शव के अपने घर के दरवाजे ले आए थे। जिस घर में उसका शव मिला है वह पीछे से पूरी तरह से खुला हुआ है। मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।









रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई