रायबरेली: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की परीक्षा में संजीव मिश्र हुए सहायक प्रोफेसर


रायबरेली: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की परीक्षा में जनपद के लालगंज के मधुकरपुर के मूल निवासी संजीव मिश्र का चयन सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है। बताया गया कि इन्होंने इस परीक्षा में प्रदेश भर में 25वीं रैंक हासिक की है। फिरोजगांधी डिग्री कालेज परास्नातक, बैसवारा डिग्री कालेज से स्नातक के साथ गांव के पास ही प्रारभिक शिक्षा पास की है। वर्ष 2014 में उन्होंने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। संजीव मिश्र ने अपनी सफलता के लिए अपने अध्यापक रहे पिता रामशंकर मिश्र व माता के साथ ही अपने गुरूजनों व मित्रों का श्रेय दिया है। श्री संजीव मिश्र सहायक प्रोफसर के चयन होने पर क्षेत्रवासियों के साथ ही संतोष मिश्र, विजय मिश्र, ग्राम प्रधान राजीव सिंह, सिधु सिंह, सुधीर त्रिपाठी आदि ने खुशी जाहिर की।











रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई