सम्भल:- पुलिस का गुड वर्क, शातिर बाइक चोर चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार


सम्भल:- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार जायसवाल के निर्देशन में चंदौसी कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मौलागढ़ की पुलिया से चोरी की बाइक तथा एक अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक और बरामद की। जिसके बाद पुलिस शातिर अपराधी परवेज निवासी अजीमगंज के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही हैं। इस विषय में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौलागढ़ की पुलिया से एक बाइक चोर को चोरी की पांच बाइक तथा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं।


सम्भल ब्यूरो:- सरफराज़ अंसारी