शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ज्योतिशिना बन्धु ने किया


इटावा:- जसवंतनगर बीआरसी सभागार में ब्लाक क्षेत्र के स्कूल प्रमुखों व शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी ने किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट मेंटर व्रन्दावन वर्मा ने की। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 से 22 फरवरी तक चलाया जाएगा। एसडीएम ज्योत्स्ना बंधू ने कहा कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत पहली से आठवीं तक पढ़ाने वाले प्रत्येक अध्यापक के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है। एसआरजी संजीव चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रशिक्षण शिविर में पहली से आठवीं कक्षा के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। ब्लाक क्षेत्र में 6 चरणों आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150-150 अध्यापकों के समूह बनाए गए हैं, यही प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इस शिविर में एसआरपी अरबिन्द कुमार के नेतृत्व में चार मास्टर ट्रेनरों ने अपने अपने विषयों में अध्यापकों को शिक्षण के नए नए तरीके बताएं। इस मौके पर डायट प्रवक्ता व्रन्दावन वर्मा व विमल कुमार ने बताया कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को विभिन्न प्रकार से शैक्षणिक तरीकों की जानकारी दी गई। इस शिविर से अध्यापकों को विद्यार्थियों को अच्छी जानकारी देने के टिप्स मिलते हैं।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक