तहसील जसवंतनगर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिलाधिकारी जे बी सिंह की अध्यक्षता में हुआ


इटावा:- जिला इटावा के तहसील जसवंतनगर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमे कुल 39 शिकायते प्राप्त हुई मौके पर 1 शिकायत का समाधान किया है इस समाधान दिवस में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तवियत खराब होने के चलते नही आ पाये। सवसे ज्यादा शिकायते कब्जो को लेकर आई जिसके समाधान के लिए उनसे सम्बंधित अधिकारियो को प्रार्थना पत्र सौप दिये गये। 


विवरण के अनुसार ग्राम महलई की माया देवी , कमला देवी, विशुनादेवी, तथा रामवती ने शिकायत की कि विपक्षीगण उनकी समस्त जमीन को जवरिया गुंडागर्दी के बल पर जोत रहे है शिकायतो के बाबजूद अभी तक समस्या का निदान नही हुआ है , रायनगर गांव के इन्द्रपाल सिंह पुत्र कन्हेया लाल ने शिकायत की कि गाटा संख्या 230 पर विपक्षीगण जवरन कब्जा किये हुये है ग्राम बिलासपुर सिसहाट के विकलांग श्रीकृष्ण पुत्र छोटे लाल ने शिकायत की कि उन्हेने मनरेगा का 36 दिन कार्य किया था जिसके 6 हजार रूपये हुये थे परन्तु रोजगार सेवक ने उनकी मजदूरी की रकम को हडप लिया है और वह देने मे नही आ रहे ग्राम नगला अर्जुन के ग्रामीण श्याम सिंह , राकेश कुमार, प्रेम सिंह, सुग्रीव, आदि लोगो ने शिकायत की कि गांव में जलभराब की भीषण समस्या है परन्तु इसका अभी तक समाधान नही हुआ है लोग घरो से नही निकल पा रहे , ग्राम गढि जालिम के अतुल कुमार पुत्र रक्षपाल ने शिकायत की गांव मे जाने के लिए जो खरंजा बना है उसपर जलभराब है जिसका अभी तक निस्तारण नही हुआ है इसकी कई बार शिकायते की जा चुकी है। ग्राम चांदनपुर बीबामऊ की अनीता िंसह ने शिकायत की कि उनके पास जमीन से सम्बंधित स्थगन आदेश है इसके बाबजूद विपक्षीगण निर्माण कार्य जवरन कर रहे है इसी रेका जाये।, ग्राम सिसहाट के गुरूवचन सिंह ने शिकायत की कि प्रार्थी का नाम जमीन के खाता संख्या में दर्ज है परन्तु विपक्षीगण उनकी भूमि पर नीवखोद ली है जवरन कब्जा करना चाहते है। 


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजागणपति, एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह, सीएमओ एसएन तोमर, उपजिलाधिकारी ज्योत्सनाबधु, तहसीलदार रामानुज सिंह के अलावा जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक