अब ज़ोहर यूनिवर्सिटी पर हो सकता है योगी सरकार का नियंत्रण, रिपोर्ट में मिली है काफी अनियमितताए


उत्तर प्रदेश(रामपुर):- अब आज़म खान की ज़ोहर यूनिवर्सिटी को अब योगी सरकार अपने नियंत्रण में लेकर सही से चला सकती है। पिछले साल ही प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अगर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता पाई जाती है तो वहां प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है। अब प्रशासन से शासन को जो रिपोर्ट भेजी है उस पर अगर एक्शन हो गया कि ज़ोहर यूनिवर्सिटी सरकार के नियंत्रण में आ सकती है। क्योंकि रिपार्ट में काफी कमिया पाई गई है।


एडीएम जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रशासन से रिपोर्ट भेजी गई है जिसमे कहा गया है कि टोटल 78 हेक्टेयर ज़मीन है जिसमे से 36 हेक्टेयर ज़मीन शासकीय है। जबकि ज़ोहर यूनिवर्सिटी में लगी हुई टोटल धनराशि 163 करोड़ में से 88 करोड़ रुपये सरकारी स्रोत से पैसा लगा हुआ है। ये जांच प्रशासन की 9 सदस्य टीम ने की है।


वही ज़ोहर ट्रस्ट चेरिटेबल की शर्तें भी पूरी नही कर रही है।शिक्षा भी उस तरह से नही दी जा रही है। फीस सस्ती नही है। यहा से एक प्रस्ताव भेजा गया है कि उसे शासन के नियंत्रण में लिया जाए। इसके लिए शासन को एक रिपोर्ट भेजी गई है।


रामपुर रिपोर्टर:- वासिक उन्नबी ख़ान