बलीया: बीजेपी मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला, समजवादी पार्टी राष्ट्र विरोधी पार्टी है


उत्तर प्रदेश(बलिया):- यूपी के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मिडिया के सवालो पर उत्तर प्रदेश स्वतंत्र राज्य मंत्री संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष मोह विक्षिप्त हो गए हैं। समाजवादी पार्टी एक राष्ट्र विरोधी पार्टी है। मुस्लिम आतंकवादियों की सहयोगियों पार्टी हैं पीएफआई, आईएसआई का मुस्लिम पोलिटिकल वर्जन समाजवादी पार्टी। समाजवादी पार्टी की जमीन समाप्त हो गई हैं।इस लिए रामगोविंद चौधरी उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं। मैं उनकी निंदा करता हूं। हालांकि मंत्री यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष आधारहीन बाते करते हैं।उन्होंने विधान सभा में मुद्दा भी उठाया था। महोबा में एक हज़ार किसान आत्महत्या किया था जब हमने उनसे सवाल किया कि आप 50 किसानों की लिस्ट हमें दिखाइये। वह निरोत्तर हो गए थे।जिस बात पर वह सदन में लज्जित हो गए है वह अब बहार आकर बोल रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष बहुत वरिष्ठ हैं उनको हल्की  बाते नही करनी चाहिए। उनको शोभा नही देता हैं।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह