उत्तर प्रदेश(बरेली):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा में संपन्न 60 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बहेड़ी के कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। कार्यकर्ताओं ने गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिसमें बहेड़ी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य जितेंद्र कुर्मी, प्रदेश सह मंत्री मनोज यादव, जिला संयोजक अनिल गंगवार का संघ कार्यालय पर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं मोटरसाइकिल रैली के रूप में नगर से होते हुए संघ कार्यालय पर समापन किया। सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं को जिला प्रचारक ओमबीर ने शुभकामनाएं दी और परिषद के कार्यों को आगे बढ़ाकर ऊंचाइयों पर ले जाने की अपेक्षा की। सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। स्वागत करने वालों में रोहित राठौर, प्रद्युम्न गंगवार, उपदेश चौहान, कपिल गंगवार, धर्मवीर गंगवार, अमित कुर्मी, आशीष, राहुल, बॉबी, चित्रेश, भूपेंद्र, पवन, नवल किशोर, प्रमोद, वैभव, राहुल गंगवार, टीकाराम आदि मौजूद रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव