उत्तर प्रदेश(बरेली):- ब्लॉक के शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक राजकुमार गंगवार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। जिसके अंतर्गत ताइक्वांडो में सिंगल पंच, डबल पंच, ट्रिपल पंच, फेस ब्लॉक, आउटसाइड ब्लॉक और इनसाइड ब्लॉक से आत्मरक्षा करना सिखाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने सभी बच्चों से मेहनत से सीखने एवं सीखे हुए ज्ञान को गांव के अन्य बच्चों तक पहुंचाने का वचन लिया। इसी के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं भारत विकास परिषद रोहिलखंड प्रांत के प्रांतीय सदस्यता एवं शाखा विस्तार प्रभारी राहुल यदुवंशी ने बदलते मौसम के साथ अचानक से बढ़ी ठंड में ग्रामीणों को राहत देने के लिए कम्बलों का वितरण किया। कंबल वितरण करने वालों में रतनपाल सिंह व कुलबीर सिंह सम्मिलित रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव