उत्तर प्रदेश(बरेली):- मीरगंज बीआरसी पर पिछले 20 दिनों से चल रही निष्ठा प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल प्रमुखों सहायक शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु चलाई जा रही पांच दिवसीय ट्रेनिंग के चौथे और अंतिम बैच का समापन हो गया। समापन अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें स्टेट रिसोर्स पर्सन राहुल यदुवंशी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से शिक्षा में सुधार के लिए सतत् प्रयासरत रहने के साथ ही बदलते भौतिक परिवेश में सोशल मीडिया एवं आईसीटी के प्रयोग के माध्यम से विभिन्न विषयों में रोचकता लाने तथा बच्चों के साथ सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया गया। समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण में देने वालों में केआरपी विनोद कुमार चौधरी, उमेश चंद्र, नवनीत गुप्ता, सुमेर लाल राठौर, मो. अतीक रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव