बरेली: स्कूल के वार्षिकोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने मचाया धमाल


उत्तर प्रदेश(बरेली):- कस्वा के भिटौरा स्थित प्रेटी पेटल्स किड्स जोन में गुरुवार को पांचवा वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति व अन्य गीतों पर गीत, संगीत व नृत्य के कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही आत्मरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर सबको दंग कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने होली के अवसर पर भी एक खेलो होली का कार्यक्रम भी किया। इससे पहले मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा, होमोचिकित्सक संजय सिंह, बीएसफ की वंदना राय, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य व उपनिदेशक शशि देवी शर्मा, नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बीके राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सत्यदेव यदुवंशी आदि ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया। अतिथियों को फूल माला, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया।



उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि विद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का प्रयास रहता है कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का सृजन कर यहां के पाल्यों को बेहतर बनाया जाए। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। सभी अतिथियों का स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी ने किया। मौके पर चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य, डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर चौहान, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंजू कोरी, रमन जायसवाल, खेमपाल मौर्या, प्रदीप पांडेय, सत्यम गंगवार, ललित कंडपाल, संदीप गुप्ता, संजीव तोमर आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव