बेमौसम बारिश व फाल्ट होने से कस्बे की पिछले 24घण्टे से ज्यादा विधुत आपूर्ति बाधित


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर कस्बा क्षेत्र में स्थापित33/11kv फीडर कस्बे के मोहल्लो का विद्युत आपूर्ति करने के लिये फीडर पर लगाई गई ट्रॉली(बीसीबी मशीन) में आग लग जाने के कारण रेलमंडी, केस्थ सहित आधा कस्बे की विधुत आपूर्ति बन्द है जबकि कल शाम को बारिश होने के बाद से दोपहर तक सप्लाई बाधित हुई दोपहर बाद जैसे ही रेलमंडी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग की गई शिफ्टिंग के बाद जैसे ही सप्लाई चालू की गई वैसे ही ट्रॉली में आग लग गई आग लगने से विधुत आपूर्ति बाधित हो गई जब इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी अजीत यादव से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि टेक्नीशियन टीम सही करने में लगी हुई बहुत जल्द ही सप्लाई चालू हो जाएगी।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक