उत्तर प्रदेश(गाजियाबाद):- गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राष्ट्रीय पांच वाहन चोर गिरफ्तार जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह बढ़ाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक सुमित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ लगभग 8:30 बजे मुखिया गेट बागराणप वे निठौरा अंडरपास के पास 8 चोरी के मोटरसाइकिल वे स्कूटी सहित पांच आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार जबकि उनके 2 साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में हुए सफल जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया की शक्ति से पूछने पर पांचों आरोपियों ने एक ही स्वर में बताया कि हमारा सात लोगों का गैंग है जो हम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे गाजियाबाद एसपी देहात ने बताया कि युवक शातिर किस्म के अपराधी हैं जो वारदात जैसी घटनाओं में पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
गाजियाबाद रिपोर्टर:- सुनील शर्मा