लूट के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश, हालत गंभीर
एसपी समेत पुलिस बल ने किया मौका मुआयना
उत्तर प्रदेश(इटावा):- कोतवाली इलाके के मोहल्ला अहीरनटोला में तीन लुटेरों ने एक बृद्ध दंपत्ति के घर पर धावा बोलकर 80 साल की महिला का हसिया से गला रेत दिया और उसके कुंडल छीन ले गये। लेकिन महिला के पति के जागने पर बदमाश घर में रखा सामान लूट ले जाने में सफल नहीं हो सके।
बताया जाता है कि उक्त मौहल्ला निवासी लालाराम अपनी पत्नी अनेकश्री के साथ अकेला रहता है। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने घर की दीवाल फांदकर उसके घर पर घुस आए। बदमाशों की चहल कदमी देख बरामदे में सो रही अनेकश्री जाग गयी। इस पर बदमाशों ने गले में हसिया से बार कर दिया और उसके बाद उसके कानों के कुंडल छीन लिये। हमले से महिला चीख पुकार करने लगी जिस पर उसका प्रति लालाराम जाग गया और शोर मचाने लगा। तो लुटेरे वहां से फरार हो गये।मामले की जानकारी के बाद एएसपी रामयश सिंह, सीओ सिटी एस एन वैभव पांडेय, कोतवाल रमेश सिंह मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। वृद्ध महिला के गले में दस टांके लगाये गये हैं। इस बीच बिहार किसी काम से गई घायल महिला की पुत्री प्रेमवती पत्नी राकेश कुमार ने अस्पताल परिसर में बताया कि उसकी बड़ी बहन ने उसे अहमदाबाद से फोन किया था इसलिये वह बिहार से लौटकर आयी और उसके बाद अहीरन टोला से घर में रखे अन्य जेबरात निकालकर अपने पिता को दिये है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यहां पर उल्लेखनीय है कि अब होली के पर्व को लेकर बदमाशों ने यह घटना की संभव हो सकती है। इस बीच प्रेमवती की भांजी नीतू ने पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
इटावा रिपोर्टर:- राजीव शर्मा