इटावा: पैदल जा रहे दम्पति को ईको सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटा


उत्तर प्रदेश(इटावा):- बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक इंटर कालेज के सामने से पैदल जा रहे दम्पति को ईको गाडी पर सवार 4 बदमाशो ने तमंचे दिखाकर रोक लिया और जवरन गाडी मे बैठाकर नगदी व जेवरात लूट लिये और दम्पति को नीचे उतार दिया इस घटना की तहरीर थाने मे दे दी गई है।


विवरण के अनुसार ग्राम नगला तौर निवासी दुर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम ने बताया कि बह अपनी पत्नी रीमा को लेकर दिल्ली से अपने घर नगला तौर आ रहा था बीती रात लगभग साढे 10 बजे जब बह रेलवे फाटक पर आया तो फाटक बंद था तो मेरी मोसी के लडके ने हम दोनो को रेलवे बलरई फाटक के पास छोड दिया इसके बाद हम दोनो पैदल पैदल नगला तौर जा रहे थे तभी रघुवर दयाल इंटर कालेज के सामने पीछे से आ रही एक ईको गाडी जिसमें 4 व्यक्ति वैठे थे हम दोनो को रोक लिया और और जवरन कटटे की नौक पर अपनी गाडी में बैठा लिया इसके बाद ईको गाडी पर सवार बदमाशो ने छीना छपटी कर मेरी पत्नी के कान से दोनो झुमके, एक अगूठी, गले की माला सोने की, तथा पायल, नाक का फूल, व मेरे पर्स मे रखे ढाई हजार रूपये तथा मेरी पत्नी के पास रखे ढाई हजार तथा दोनो के मोबाइल छीन कर भा गये। तभी एक व्यक्ति वहां आया और उसने 112 नम्वर पर सूचना दी मौके पर पुलिस आई और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला ने बताया पीडित व्यक्ति की तहरीर मिल गई है जांच के बाद मुकदमाआपीसी की धारा 392 में पंजीकृत कर लिया गया है।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक