जिलाधिकारी व एसएसपी ने होली के मद्देनजर शहर के गणमान्य लोगों की शांति समिति की बैठक


उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- कचहरी परिसर स्तिथ जिला पंचायत सभागार कक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा होली पर्व के मद्देनजर शहर के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक के दौरान जिला प्रशाशन के अधिकारियों के साथ साथ दोनो ही समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि आगमी कुछ दिन के पश्चात होली का पर्व है इस पर्व को ही ध्यान में रखते हुए यह बैठक आयोजित की गई है,इस होली पर्व पर सभी को मिलजुलकर एक साथ मनानी चाहिए,आपस मे जो भेदभाव है उन्हें समाप्त कर देने चाहिए, जिला प्रशाशन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतेजाम किए गए है किसी भी व्यक्ति को होली पर्व पर हुड़दंग नही करने दिया जाएगा, अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है जिससे हमारे इस जिले का माहौल खराब हो उसके खिलाफ सख़्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही बैठक के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के उच्च अधिकारियों के द्वारा जनपद के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है,सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है,ओर बैठक में आए हुए गणमान्य लोगों के द्वारा हमे आस्वस्त किया गया है कि वे हमारा पूरा सहयोग करेंगे।इस शांति समिति की बैठक के दौरान उन्ही लोगो को बुलाया गया है जिनका उनके समाज मे अच्छा खासा वजूद है।



मुज़फ्फरनगर रिपोर्टर:- संजय कुमार