किसानो की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश(बरेली):- सपाईयों ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय सात सूत्रीय किसानों की समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। बेमौसम आंधी बारिश से किसानों की फसल को हुए नुकसान को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने नेताओ ने उप जिला अधिकारी मीरगंज से संबोधित ज्ञापन एसडीएम के स्टेनो को सौंपा। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार, ब्लाक प्रमुख पति व जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। बता दे शुक्रवार को दो बजे मीरगंज तहसील परिसर पर समाजवादी पार्टी के नेता बीजेपी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम के कार्यालय में नही होने सपा नेताओं ने उनके स्टेनों को ज्ञापन सौंपा। मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान हताश है कोई भी अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नही है सपा की सरकार में जब बारिश से फसल बर्बाद हुई थी तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तुरंत किसानों को फसल का मुआवजा दिलाया था पर बीजेपी की सरकार में सारे आदेश हवा हवाई साबित हो रहे है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव