महिला आयोग की सदस्य ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई व संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- महावीर चोक स्तिथ सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती राखी त्यागी ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की जन सुनवाई की। इस जन सुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी का समस्त स्टाफ व महिला थानाध्यक्ष सहित सीओ सिटी भी मौजूद रहे। इस महिला जन सुनवाई के दौरान श्रीमती राखी त्यागी ने दर्जनों से ज्यादा घरेलू हिंसा से पीड़ित मामलों की सुनवाई की ओर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाए।इस दौरान महिला आयोग की सदस्य श्रीमती राखी त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हम लोगो को यहां घरेल हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सुनवाई के लिए भेजा जाता है और हम यहां आकर महिलाओ की समस्या सुनते ही। ज्यादार मामले घरेलू हिंसा से संबंधित होते है, जैसे दहेज, मारपीट, पति पत्नी का घरेलू विवाद, हमारा यही उददशेय रहता है कि किसी तरह इन मामलों का निपटारा हो जाये और महिला अपने ससुराल पक्ष में आराम से रह सके। आज यहां भी महिलाओ की सुनवाई की गई है पिछली बार के मुकाबले आज यहां बहुत कम महिलाओ की समस्या देखने को मिली है। जो महिलाएं यहां आयी थी उनकी समस्या सुनी गई है और संबंधित अधिकारी को उस महिला की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया है।


मुज़फ्फरनगर रिपोर्टर:- संजय कुमार