मेरठ: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग, आरोपी को दबोचा 


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- किठौर थाना क्षेत्र के नंगली गांव में हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के दौरान उसने व उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमे गाडी का ड्राइवर मुकेश बाल बाल बच गया, पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया की वंचितों के धरपकड़ अभियान के तहत शेर अली पुत्र जराफत निवासी नंगली किठौर थाने से हिस्ट्रीशीटर है, जिसको पकड़ने के लिए किठौर पुलिस टीम उसके गांव गयी उसने पुलिस पार्टी पर सामने से फायरिंग कर दी गोली ड्राइवर मुकेश के बिलकुल नजदीक से गुजरी, तभी S I दिनेश कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल जॉनी, व कांस्टेबल अर्जुन ने शेर अली को काफी जद्दोजहद के बाद आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफतार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश में काम्बिंग जारी है।


मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर